एसएसबी ने 15 मवेशियों को किया जब्त
एसएसबी ने 15 मवेशियों को किया जब्त
दिघलबैंक. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी सिंघीमारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 मवेशियों को जब्त किया है. यह कार्रवाई शनिवार की शाम करीब आइ बजे सीमा स्तंभ संख्या 143/3 के समीप की गयी. जानकारी के अनुसार विशेष नाका पार्टी द्वारा यह कार्रवाई की गयी, जिसका नेतृत्व एएसआइ जीडी हरि शर्मा कर रहे थे. यह सभी मवेशी नेपाल से भारत की ओर तस्करी कर लाए जा रहे थे. जांच में पाया गया कि जब्ती स्थल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 1.8 किलोमीटर भारत की ओर स्थित है. जब्त मवेशियों में सभी 15 मादा पशु शामिल हैं, जिनमें सात भूरे रंग की गाय, तीन भूरे रंग के बछड़े, एक हल्का भूरा बछड़ा, दो काले रंग की गाय सफेद धब्बों के साथ व दो गहरे भूरे रंग के बछड़े शामिल हैं. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. सभी आरोपित मौके से फरार हो गए. जब्त मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
