चक्रवात रेमाल के प्रभाव से सीमांचल में बदलेगा मौसम

चक्रवात रेमाल के प्रभाव से सीमांचल में बदलेगा मौसम

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:00 PM

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज चक्रवात रेमाल के प्रभाव से सीमांचल में सोमवार से मौसम बदलेगा. सीमांचल के विभिन्न जिलों में सोमवार से भारी बारिश होने की संभावना है. प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. बताते चले मौसम विभाग के मुताबिक तटीय इलाकों में तूफान का प्रभाव अधिक होगा. यह चक्रवाती तूफान रेमल किशनगंज से 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगा. रविवार रात से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवात रेमल के आने की संभावना है. बताते चले 26 अप्रैल की शाम को यह चक्रवात 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश के खीपुरा के कैनिंग तटीय क्षेत्र से टकरायेगा. संभावना है कि यह तूफान 120 से 130 किमी की रफ्तार से चलेगा. दक्षिण बंगाल के सभी जिले व उत्तर बंगाल के सभी जिले के साथ बिहार का एक बड़ा हिस्सा भी प्रभावित होंगे. विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. निम्न दबाव 24 घंटे तक सभी जिलों को प्रभावित करेगा. वहीं मौसम विभाग की ऐसी भविष्यवाणी सुनकर आम व लीची किसान चिंता में हैं. किसानों को चक्रवात से धान, गेहूं व जूट की अत्यधिक क्षति होने की आशंका है. इस मामले में कनकपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोहेल ने बताया कि जिस तूफान की बात की जा रही है, वह विनाशकारी रूप ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version