आज से रहमत व बरकत का महीना रमजान शुरू
आज से रहमत व बरकत का महीना रमजान शुरू
पौआखाली. इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना रमजान आज से शुरू हो रहा है. यह महीना रहमत, बरकत और मगफिरत का महीना है. आज से तीस दिनों तक यानी पूरे रमजान माह के दौरान मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे, कुरान ए पाक की तिलावत करेंगे. रोजा यानी उपवास की शुरुआत सूर्योदय से पहले सहरी के वक्त कुछ खाकर की जाती है जिसके बाद दिनभर बिना अन्न और जल ग्रहण किए सूर्यास्त के बाद ही एक तय समय पर अन्न और जल के साथ रोजा खोलने का नियम है. रोजेदार सबसे पहले खजूर खाकर और पानी या फिर शरबत पी कर रोजा खोलते हैं. इस्लाम में खजूर से खोला गया रोजा सुन्नत माना गया है. रमजान के महीने में मस्जिदों में शाम के वक्त तरावीह की नमाज का भी काफी महत्व है, नमाजी तरावीह की नमाज जरूर पढ़ते हैं. रमजान के महीने में रोजा रखना फर्ज माना गया है इसलिए रोजा रखने तथा पांचों वक्त की नमाज पढ़ने से व्यक्ति को अल्लाह का विशेष फजल प्राप्त होता है. इस पाक महीने में प्रथम दस दिन रहमत के लिए दूसरा दस दिन बरकत के लिए और तीसरा दस दिन मगफिरत के लिए जाना जाता है. रमजान जरूरतमंदों की मदद करने तथा जकात सदका निकालने का महीना है. इस पाक महीने में अल्लाह अपने सच्चे और नेक बंदों पर रहमत व बरकतों की बारिश करते हैं. तीसवें दिन का रोजा पूरे होने के पश्चात ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इधर रमजान को लेकर मुस्लिम समाज में हर्षोल्लास का माहौल है. बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्ग काफी उत्साहित हैं. लोग रमजान महीने में रोजा को लेकर जरूरत की चीजों की खरीददारी में जुटे हैं. खासकर फल, सेवाइयों और राशन की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. पूरे रमजान में खासकर खजूर, पपीता, तरबूज, सेब, अंगूर जैसे फलों की डिमांड बढ़ जाती है जो रोजेदारों की सेहत को तंदूरस्त रखता है. पौआखाली नगर से लेकर ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों को इस पाक पवित्र महीने की बेसब्री से इंतजार था रमजान आने के साथ ही इंतजार अब खत्म हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
