किशनगंज. विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना के बाद रविवार को जिले में भक्ति, आस्था व हर्षोल्लास के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शोभायात्रा में भारी संख्या में युवा व बच्चे शामिल हुए. गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों पर थिरकते भक्तों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया. जुलूस के दौरान श्रद्धालु न केवल भक्ति गीतों, बल्कि लोकप्रिय फिल्मी गानों पर भी जमकर थिरके. अबीर-गुलाल उड़ाते हुए भक्तों ने एक-दूसरे को बधाई दी व मां से विद्या व बुद्धि का आशीर्वाद मांगा. विसर्जन जुलूस शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, जैसे डे मार्केट, गांधी चौक व मुख्य बाजार से होते हुए निर्धारित विसर्जन घाटों तक पहुंची. रास्ते भर लोगों ने पुष्प वर्षा कर मां सरस्वती को विदाई दी. वैदिक मंत्रोच्चारण और विशेष आरती के बाद नम आंखों से प्रतिमाओं को जल में प्रवाहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
