विधायक ने किया पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

विधायक हाजी इजहार असफी ने शनिवार का प्रखंड के हल्दीखोड़ा पंचायत में एक योजना का उद्घाटन और एक योजना का शिलान्यास किया

By DHIRAJ KUMAR | June 1, 2025 11:57 PM

कोचाधामन.

विधायक हाजी इजहार असफी ने शनिवार का प्रखंड के हल्दीखोड़ा पंचायत में एक योजना का उद्घाटन और एक योजना का शिलान्यास किया. विधायक हाजी इजहार ने प्रखंड के हल्दीखोड़ा पंचायत के सिंघाड़ी में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 11 लाख 65 हजार की लागत से वार्ड संख्या एक में जाहिदूर रहमान के घर से ताहीर हुसैन के घर होते हुए सरवर आलम के घर तक पीसीएस सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. जबकि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 13 लाख 40 हजार की लागत से बनने वाली मदरसा बहरुल उलूम सिंघाड़ी भोराहा में दो कमरा भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा कि मदरसा में भवन बन जाने से बच्चों को पठन-पाठन में सहुलियत होगी. इस अवसर पर हल्दीखोड़ा पंचायत के मुखिया सबी अनवर राजद कार्यकर्ता अंजार आलम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है