सीसीटीवी की जद में होंगे उपद्रवी : डीएम

सख्ती . रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक चैती दुर्गा पूजा, छठ एवं रामनवमी को लेकर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी़ सभी ने रामनवमी के जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अपने विचार प्रशासन के समक्ष रखा तथा प्रशासन का सहयोग मांगा़ किशनगंज : टाउन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:26 AM

सख्ती . रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

चैती दुर्गा पूजा, छठ एवं रामनवमी को लेकर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी़ सभी ने रामनवमी के जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अपने विचार प्रशासन के समक्ष रखा तथा प्रशासन का सहयोग मांगा़
किशनगंज : टाउन थाना में आगामी चैती दुर्गा पूजा, छठ एवं रामनवमी को लेकर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी़
बैठक में आये शहर के सभी गणमान्यों एवं युवाओं ने बारी बारी से अपने विचार व्यक्त किये. सभी ने रामनवमी के जुलूस को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अपने विचार प्रशासन के समक्ष रखा तथा प्रशासन का सहयोग मांगा़ वहीं जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने शांतिपूर्ण रूप से होली मनाने के लिए शहर वासियों तथा शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया़ जिलाधिकारी ने आगामी रामनवमी महोत्सव को लेकर कहा कि रामनवमी पूरे उत्साह से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायी जाय. श्री दीक्षित ने कहा कि अगर समाज से बुराई मिटानी है तो अच्छे लोगों को सामने आना होगा़ उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान उपद्रवियों पर सीसीटीवी कैमरे नजर रखेंगे. परंतु सीसीटीवी जरूरत अब नहीं पड़ने वाली क्योंकि हमारा समाज जागरूक हो चुका है और किसी भी समस्या का समाधान आसानी से करने में सक्षम है़ बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी वाला, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय समेत अनिल आर्या, कमरूल होदा, बुलंद अख्तर हाशमी, नंद किशोर पोद्दार, इमाम अली चिंटू, सुभाष साह, सजल प्रसाद, नसीम एवं शहर के युवा मौजूद रहे़

Next Article

Exit mobile version