मोटर एसोसिएशन ने मनाया श्रम दिवस

परिवहन मित्र कामगार संघ व विभिन्न मोटर एसोसिएशन द्वारा श्रम दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 12:29 AM

किशनगंज. परिवहन मित्र कामगार संघ व विभिन्न मोटर एसोसिएशन द्वारा श्रम दिवस मनाया गया. बुधवार को शहर के पुराने डाक बंगला के पास अन्तराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने कहा कि हम सभी परिवहन से जुड़े लोग भी प्रत्येक वर्ष श्रम दिवस मनाते हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में चालक वर्ग की भूमिका अहम होती है. श्रम दिवस को लेकर चालक वर्ग भी उत्साहित था. इस अवसर पर सीआईटीयू के संयोजक श्याम गुप्ता, चालक संघ के मोहम्मद सैयदुल, मनिंदर प्रसाद, परिवहन मित्र के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव प्रकाश दास, फणीश चन्द्र दास, राजा विश्वास, नसीम अंसारी, प्रकाश सरकार, चंदन कुमार साह, योगेंद्र, मंतोष घोष आदि शामिल थे.

डेरामारी में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस

कोचाधामन. हिंद खेत मजदूर पंचायत के तत्वावधान में पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के डेरामारी में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. इस दौरान हिंद खेत मजदूर पंचायत जिला अध्यक्ष मो शकील ने कहा मजदूर दिवस दुनिया के मजदूर एक हों, इसके प्रणेता का वंदन इस नारा को बुलंद करने वाले के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम एक हो सकेंगे हम मजदूर हैं मजबूर नहीं, हमारे कड़ी मेहनत, लगन, निष्ठा से दुनिया रौशन होती है हम लोगों के महल के शान की बुनियाद हैं. हम अपना मुकद्दर हथेली की हुनर औऱ बाजुओं के बल पर इतिहास लिखते हैं. मजदूर के फौलादी ताकत से ही भारत दिव्य औऱ भव्य बनेगा. उन्होंने कहा कि दुनिया के मजदूर एक हो. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुमर सिंह, उस्मान गनी, मोहम्मद शकील, हरिमोहन पासवान, गवरण सिंह, खुर्शीद अली, मजहर आलम सहित दर्जनों और श्रम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version