नेत्र जांच शिविर में 70 लोगों की हुयी जांच

ग्रेटर लायंस प्राथमिक नेत्र परीक्षा केंद्र ठाकुरगंज इकाई ने शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया

By AWADHESH KUMAR | December 20, 2025 7:39 PM

ठाकुरगंज ग्रेटर लायंस प्राथमिक नेत्र परीक्षा केंद्र ठाकुरगंज इकाई ने शनिवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया. यह शिविर डांगी बाड़ी वार्ड नंबर चौदह स्थित बालेश्वर फार्म में किया गया. जहां निशुल्क चश्मा वितरण किया गया. चुरली पंचायत सहित विभिन्न जगहों से आए 70 लोगों ने अपनाी आखों की जांच करवायी. ग्रेटर लाइंस प्राथमिक नेत्र परीक्षा केंद्र के ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ पीयूष गोस्वामी ने बताया कि क्लब के द्वारा समय-समय पर निःशुल्क जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों और ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा आंखों की पूरी जांच की जाती है. दृष्टि दोष पाए जाने पर मुफ्त चश्मे दिए जाते हैं. मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारियों के लिए मरीजों को आगे के इलाज के लिए क्लब के बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता है. इस दौरान संस्थान के डीओ रीना कुमारी, सीएस डब्लू रिंकी कुमारी भी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है