धूप में मजदूरों से कराया जा रहा मनरेगा कार्य

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र की मधुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 में जिला पदाधिकारी के निर्देश को ताक पर रखते हुए मनरेगा योजना से कड़ी धूप में भी मंगलवार को मजदूरों से पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इतना ही नहीं निर्माण कार्य को लेकर जांच के लिए पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 6:57 AM

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र की मधुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 में जिला पदाधिकारी के निर्देश को ताक पर रखते हुए मनरेगा योजना से कड़ी धूप में भी मंगलवार को मजदूरों से पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इतना ही नहीं निर्माण कार्य को लेकर जांच के लिए पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक , पीटीए व जूनियर इंजीनियर ने भी पहुंचकर काम का जायजा लिया. लेकिन किसी को यो पता नहीं था कि 17 जून से 22 जून तक खुली धूप में मजदूरों से मनरेगा योजना से काम नहीं कराना है.

इस बाबत पंचायत रोजगार सेवक श्रवण कुमार ने बताया कि योजना मनरेगा से पंचायत समिति सदस्य योजना से है, जिसके अभिकर्ता पंचायत सचिव अशोक यादव हैं. आरसीसी पुलिया निर्माण की जानकारी है. हालांकि जांच के लिए पीटीए व जेई पहुंचे थे. मामले की जानकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद प्रियदर्शी से लेने का प्रयास किया गया, लेकिन जिला पदाधिकारी के साथ बैठक में होने के कारण उनसे बात नहीं हो पायी.