एसपी से मिल जदयू विधायक ने की हर्षिता मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग
किशनगंज : मंगलवार को कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी कुमार आशीष से मिलकर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं की छात्रा हर्षिता की आत्महत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करने व आरोपित शिक्षक संजय साहा को शीघ्र गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि घटना […]
किशनगंज : मंगलवार को कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने एसपी कुमार आशीष से मिलकर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं की छात्रा हर्षिता की आत्महत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करने व आरोपित शिक्षक संजय साहा को शीघ्र गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि घटना दुखद व निंदनीय है.
हर्षिता मामले का जल्द से जल्द पटाक्षेप करने से ही आंदोलन धरना आदि गतिविधियां रुकेगी. उन्होंने कहा कि परिजन से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन व शिक्षक संजय के कारण ही हर्षिता ने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.
वहीं दूसरी ओर हर्षिता के परिजनों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग की. परिजनों का कहना है कि अब तक आरोपित शिक्षक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है़ जबकि स्कूल प्रबंधक आरोपित शिक्षक को अप्रत्यक्ष रूप से बचाने में लगा है. स्कूल के सचिव को भी नहीं हटाया गया है. जो जांच का विषय है.
