640 बोतल शराब हुई जब्त

किशनगंज : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम एवं टाउन थाना पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन कर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के तेघरिया रेलवे गेट पर गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 12वीं वाहिनी व टाउन थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 5:29 AM

किशनगंज : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम एवं टाउन थाना पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन कर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के तेघरिया रेलवे गेट पर गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 12वीं वाहिनी व टाउन थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से शराब से लदा पिकअप वैन से कुल 63 कार्टून बंगाल निर्मित विदेशी शराब को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया़ एसएसबी 12वीं वाहिनी के एसआई बजरंग लाल शर्मा एवं टाउन

थाना पुलिस के एएसआई उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में 376 मिली का दस कार्टून में 250 बोतल एवं 750 मिली का 53 कार्टून में 640 बोतल बंगाल निर्मित विदेशी शराब जब्त किया़ जिसकी कुल मात्रा 573 लीटर 750 मीली है़ वहीं पिकअप वैन के चालक मो अफजल बालू बस्ती तेघरिया निवासी ने बताया कि वाहन में शराब के कार्टून के उपर 30 बोरी आलू लदा था. जिसे मुझे पांजीपाड़ी से अररिया डिलेवरी देने कहा गया था़ चालक ने बताया कि मैं रविवार की रात्रि माल लोड कर वाहन को अपने घर पर लगा दिया

और सोमवार की सुबह माल लेकर घर से जैसे ही तेघरिया गुमटी पहुंचा वैसे ही मुझे रोक कर पुलिस ने पकड़ लिया़ वहीं शराब से लदे पिकअप वैन व चालक को पकड़ कर टाउन थाना लाया गया. जहां एसएसबी 12वीं वाहिनी के अधिकारियों द्वारा कागजी प्रक्रिया के बाद टाउन थाना में कांड संख्या 580/17 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.