अग्निवीर के चयनित जवान को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

समाजसेवियों ने उक्त अग्निवीर जवान को बुके एवं डायरी देकर सम्मानित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

By RAJKISHORE SINGH | April 27, 2025 10:49 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत स्थित मोहनीवासा गांव निवासी मनोज सिंह के सुपुत्र रजनीश कुमार के अग्निवीर में चयन होने पर परिजन समेत ग्रामीणों में खुशी की लहर है. वहीं रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर समाजसेवियों उक्त अग्निवीर जवान को बुके एवं डायरी देकर सम्मानित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्र ने इनके परिजनों को बधाई देते कहा कि यह आपके कठोर परिश्रम और समर्पण का परिणाम है. वहीं समाजसेवी ऋषव कुमार ने बताया कि अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने के लिए तैयार होना एक महान कार्य है. इनके चयन होने से इलाके के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राज कुमार मिश्र, समाजसेवी ऋषव कुमार, मुखिया संगीता देवी, उपसरपंच पुलकित शर्मा, डॉ रीफ्फु, इंजीनियर मिथिलेश कुमार, गुलशन कुमार, राजेंद्र सिंह, बिन्देश्वरी सिंह, चमक लाल सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, रामचंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, विशुनदेव सिंह, मुकेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है