दो इंस्पेक्टर, आठ एसआइ, एक एएसआइ तथा आठ सिपाही को दिया गया प्रशस्ति पत्र

दो इंस्पेक्टर, आठ एसआइ, एक एएसआइ तथा आठ सिपाही को दिया गया प्रशस्ति पत्र

By RAJKISHORE SINGH | April 30, 2025 9:02 PM

खगड़िया. बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जिले के 19 पुलिस पदाधिकारियों व सिपाही को प्रशस्ति पत्र / पुरस्कार राशि से डीआइजी आशीष भारती ने सम्मानित किया. बुधवार को डीआइजी बेगूसराय आशीष भारती ने प्रशस्ति पत्र के साथ राशि देकर सम्मानित किया गया. एसपी राकेश कुमार के उपस्थिति में डीआइजी ने सभी पदाधिकारी व जवानों को सम्मानित किया. पुरस्कार मद की राशि सीएफएमएस के माध्यम से भेजा गया है. डीआइजी ने पुलिस निरीक्षक पल्लव, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक परेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सिंटू कुमार, परिवीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक सफत खातुन, परिवीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक सतीश पटेल, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप साव तथा सिपाही अनिल कुमार, दीपु कुमार, रोहित कुमार, रंजन कुमार, गोपाल मुरारी, जयपाल पंडित, रजनी कुमारी गुप्ता, पुष्पा कुमारी को बुधवार को डीआइजी सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है