दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला संपन्न
दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला संपन्न
खगड़िया. सदर प्रखंड के परमानंदपुर स्थित कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का मंगलवार को संपन्न हो गया. यांत्रीकरण मेला में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. मेला में किसानों के लिए आत्मा उद्यान, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण सहित अनेक सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों द्वारा स्टॉल लगाया गया. जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि के लिए कृषि यंत्रों का उपयोग करना आवश्यक है. कृषि यांत्रीकरण योजना अंतर्गत हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रा रीपर आदि यंत्रों पर आकर्षक अनुदान दिया जा रहा है. कहा कि लघु, छोटे व बटाइदार किसानों के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बेहतर विकल्प है. कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण मेला का मुख्य उद्देश्य एक स्थान पर प्रमुख कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कर इसके महत्वों से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बुआई से लेकर कटाई तक में प्रयोग होने वाले अनेक प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है. इच्छुक किसान संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक से संपर्क कर इसका लाभ ले सकते हैं. किसानों के दैनिक प्रयोग में होने वाले यंत्र यथा खुरपी, हसुआ, कुदाल इत्यादि यंत्रों के किट पर 80 प्रतिशत अनुदान के साथ दो सौ रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
