शव मोजाहिदपुर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

शव मोजाहिदपुर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:13 PM

सड़क दुर्घटना में जीजा साला की हुई थी दर्दनाक मौत परबत्ता. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा स्कूल के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी. इस हादसे में परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत मुजाहिदपुर निवासी बुचो राम का 30 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार राम भी शामिल था. दोनों युवक आपस में जीजा-साला थे. जानकारी के मुताबिक शंकर कुमार राम की शादी 16 फरवरी को सहरसा जिले के कांप गांव में हुई थी. शुक्रवार को दुल्हन ससुराल से मायके जाने वाली थी. विदाई के लिए मायके से मेहमान भी आ चुके थे. दोपहर में बबलू राम और शंकर कुमार राम कुछ काम से बाइक से मीरगंज जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हो गयी. मुरलीगंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. इधर मृतक का शव शनिवार को मोजाहिदपुर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी विभा देवी बिलख बिलख कर रो रहीं है. मृतक को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. इस घटना से जीजा एवं साला के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है