लोको पायलट अमन को जीएम अवार्ड से महाप्रबंधक ने किया सम्मानित

लोको पायलट अमन को जीएम अवार्ड से महाप्रबंधक ने किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:12 PM

खगड़िया. रेल दुर्घटना होने से बचाने वाले वरिष्ठ रेलवे लोको पायलट कुमार अमन राज को महाप्रबंधक मध्य रेल मुंबई ने सर्वोत्तम जीएम अवार्ड से सम्मानित किया है. जीएम धर्मवीर मीना ने लोको पायलट कुमार अमन को जीएम अवार्ड, मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा सोसाइटी टोला वार्ड संख्या दो मथार निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य स्व रणधीर यादव व शिक्षिका इंदु देवी के पुत्र कुमार अमन राज सेंट्रल रेलवे मुंबई सोलापुर डिविजन में लोको पायलट हैं. लोको पायलट कुमार अमन राज बीते 16 जनवरी 2025 को माल गाड़ी लेकर सोलापुर से बाडी जंक्शन जा रहे थे. इसी दौरान रेलवे ट्रेक के समीप पहाड़ी पर से ट्रैक्टर रेलवे ट्रेक पर गिर गया. ट्रैक्टर ट्रेक पर गिरते ही लोको पायलट अमन ने सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाया. सामने से आ रही दूसरी ट्रेक पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. लोको पायलट ने रेल एक्सप्रेस के चालक को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मेल एक्सप्रेस के चालक ने अवरोध होने से पहले ट्रेन रोक दी. इस प्रकार दो बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गयी. मंगलवार को जीएम ने मुंबई में लोको पायलट अमन को सम्मानित किया. अमन को सम्मान मिलते ही रेल कर्मियों के साथ शुभ चिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. अमन को राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, सेवा निवृत शिक्षक शेलेंद्र प्रसाद यादव, शशि शेखर प्रसाद यादव, रविश, नीतीश आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है