सम्मेलन में बिहार के विकास और बदलाव की तय होगी दिशा: जयंती
सम्मेलन में जिले के सभी वर्ग, समुदाय और युवाओं को आमंत्रित किया गया है
आप सबकी आवाज पार्टी का जिला सम्मेलन 28 अप्रैल को बलतारा में खगड़िया. बिहार में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है. आप सबकी आवाज (राष्ट्रीय) पार्टी का खगड़िया में आगामी 28 अप्रैल को जिला सम्मेलन आयोजित किया गया है. वहीं से नए युग की शुरूआत होगी. पार्टी के नारी शक्ति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा कि जिले के सभी नागरिकों को एक नई सोच, नई दिशा और जिम्मेदार नेतृत्व के साथ जुड़ने का अवसर मिला है. आगामी 28 अप्रैल को ऐतिहासिक सम्मेलन राम लखन उच्च विद्यालय मैदान बलतारा गोगरी में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह करेंगे. जो अपने विचारों और दृष्टिकोण से भविष्य के विकास और बदलाव की दिशा तय करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि खगड़िया के हर नागरिक के सपनों और उम्मीदों को साकार करने की एक पहल है. सम्मेलन में जिले के सभी वर्ग, समुदाय और युवाओं को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे अपनी भागीदारी से बदलाव की इस मुहिम को मजबूती दे सकेंगे. कहा कि जनता की वास्तविक आवाज को मंच देने के लिए और इस सम्मेलन के माध्यम से खगड़िया में एक नई ऊर्जा का संचार करना चाहती है वह पार्टी से जुड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
