आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से छात्रों को मिलेगा बेहतर अवसर: प्राचार्य

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से छात्रों को मिलेगा बेहतर अवसर: प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:05 PM

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में 30 घंटे का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने किया. छात्रों को प्रशिक्षण प्रमुख शिक्षाविद् द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान प्रौद्योगिकी तकनीकी शिक्षा विभाग और आईएचयूबी हब दिव्य संपर्क के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में डॉ सत्यप्रकाश, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ राजेश रंजन, प्रो. ज्योति कुमार, प्रो. अभिषेक कुमार और प्रो निशांत कुमार आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्राध्यापकों ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भविष्य में यह तकनीक कैसे रोजगार और उद्योगों में नई संभावनाएं पैदा कर सकती है. 30 घंटे का यह प्रशिक्षण सत्र छात्रों को एआइ के मूलभूत सिद्धांतों, मशीन लर्निंग, डेटा प्रोसेसिंग और व्यावहारिक अनुप्रयोगों की जानकारी देगा. इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को आधुनिक तकनीकों के प्रति जागरूक बनाने और उनके कौशल को विकसित करने में मददगार साबित होंगे. कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. जिससे वे भविष्य में इस तकनीक का उपयोग कर नए नवाचारों में योगदान दे सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है