राजद ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों के हक व अधिकार के लिए करती है संघर्ष : जिलाध्यक्ष
आगामी 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले राजद की युवा चौपाल कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गया है.
खगड़िया. आगामी 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले राजद की युवा चौपाल कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गया है. रविवार को बलुआही स्थित राजद कार्यालय में युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव व पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की उपस्थिति में युवा राजद की बैठक हुई. बैठक में आगामी 05 मार्च 2025 को पटना में आयोजित होने वाली युवा चौपाल कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की गयी. युवा राजद जिला कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव ने की. बैठक में भाग ले रहे युवा राजद कार्यकारिणी को संबोधित करते युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि देशभर में महागठबंधन की सरकार में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में लागू 65 प्रतिशत आरक्षण को 9 वीं अनुसूची डालने की मांग की है. बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई, गरीबी व नई शिक्षा नीति का विरोध किया जा रहा है. बिहार में राजद की सरकार बनने पर बिहार की आधी आबादी महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत की जायेगी. एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वह करते हैं. उन्होंने बिहार के लोगों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख लोगों को नौकरी देंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बहुत कम समय में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग में पांच लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी. युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि 17 महीने के अल्प सेवाकाल में ऐतिहासिक उपलब्धियों को आमजनों तक ले जाने के लिए युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वो करते हैं. इसलिए नेता प्रतिपक्ष द्वारा राजद की सरकार बिहार में बनने पर जो घोषणा किये हैं. उसे लागू करने का काम करेंगे. राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है. बैठक का संचालन युवा राजद जिला उपाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने किया. मौके पर राजद प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, युवा राजद जिला प्रधानमहासचिव मो. नसीम उर्फ लंबू, युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष रियाज अली, अजमत अली, अनुज कुमार, युवा जिला महासचिव शशि पासवान, मुकेश यादव, लव कुमार लवली, नीरज कुमार, युवा राजद परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष अमन कुमार, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अफरोज आलम, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार, मानसी प्रखंड अध्यक्ष कुणाल कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष शिवजी दास, चौथम प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार, मानसी नगर अध्यक्ष रविश कुमार, युवा राजद नेता डीसी कुमार, अजीत तिवारी, रामप्रवेश कुमार, अमित शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
