20 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
होली में शराब खपाने के लिए शराब तस्कर शराब की खेप मंगायी गयी थी
अलौली. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव से बियर व विदेशी शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पोखरा गांव निवासी रामविनोद यादव के पुत्र प्राणेश कुमार उर्फ लालता को 40 पीस केन बियर व 20 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पोखरा गांव से प्राणेश को किंगफिशर के 500 एमएल बियर केन 32 पीस एवं हाइड्रा कंपनी का 8 पीस बियर केन व 20 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. होली में शराब खपाने के लिए शराब तस्कर शराब की खेप मंगायी गयी थी. पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों व पियक्कड़ों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
