ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे छोटी बलहा, शिव पुराण कथा में ली शिरकत

मंत्री श्रवण कुमार ने कथा वाचन मथुरा से पधारे राघवेन्द्र शास्त्री को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:26 PM

मानसी. प्रखंड के छोटी बलहा गांव के श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा में ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने शिरकत की. मंत्री श्रवण कुमार ने कथा वाचन मथुरा से पधारे राघवेन्द्र शास्त्री को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान जदयू नेता सुमित कुमार सिंह, यज्ञ कमिटी अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, सचिव राजाराम सिंह, सुशील पटेल, दौलत कुमार, मंडल कुमार, रतन कुमार, पैक्स अध्यक्ष निखिल कुमार, चंंद्रशेखर कुमार, रवि कुमार, धीरेंद्र कुमार, मोहम्मद कमरुज्जमा एवं यज्ञ कमिटी के सदस्य मौजूद रहे. इसके पश्चात मंत्री श्री कुमार सैदपुर निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी स्मृतिषेश बसंत नारायण सिंह के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे. जहां उन्होंने उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि दी. इसके पूर्व मंत्री ने स्मृतिशेष बसंत नारायण सिंह चौक का उद्घाटन किया. मौके पर सतीश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, प्रीतम भारती, सोनू सिंह, शुभम एवं सावन सिंह, जदयू के सुमित कुमार सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,पुर्व पंसस अवधेश कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर सिंह, कापो यादव, रामेश्वर यादव, विवेकानंद सिंह, पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि विभूति कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है