प्रधानमंत्री के नीतियों से प्रभावित प्राध्यापकों ने भाजपा की ली सदस्यता
प्रधानमंत्री के नीतियों से प्रभावित प्राध्यापकों ने भाजपा की ली सदस्यता
खगड़िया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों से प्रभावित प्राध्यापकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जिला महामंत्री डॉ इंदु भूषण कुशवाहा तथा जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय के समक्ष तीन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है, जिसमें कोसी कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मिथिलेश कुमार, बीरबल कुमार एवं उषा कुमारी ने भाजपा के सिद्धांतों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया. सदस्यता के बाद प्रो मिथिलेश कुमार, बीरबल कुमार एवं उषा कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा के कार्यों से प्रभावित हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा एनडीए सरकार के कुशल नेतृत्व से सभी लोग प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि तन, मन, धन से संगठन के कार्यों का विस्तार कर पार्टी को और मजबूत करने में योगदान देंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि भाजपा में शामिल होकर जनाधार और बढ़ेगा. आगामी विधानसभा के चुनाव में चारों सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
