विश्व फुटबॉल दिवस: खिलाड़ियों ने केक काटकर मनाया जश्न

विश्व फुटबॉल दिवस: खिलाड़ियों ने केक काटकर मनाया जश्न

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:53 PM

खगड़िया. कोसी कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को कोसी फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने विश्व फुटबॉल दिवस मनाया. कोसी फुटबॉल क्लब के सचिव नरेश यादव ने कहा कि जब तक सभी सरकारी स्कूलों में खेल का मैदान और बुनियादी सुविधाएं नहीं होगी. तब तक फुटबॉल का विकास संभव नहीं है. पढ़ाई की बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने बच्चों से खेल का समय छीन लिया. अभिभावकों व शिक्षकों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. खेलकूद केवल करियर ही नहीं होते हैं. बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी अति आवश्यक है. खेलों से जीवन के लिए आवश्यक मूल्य व सीख हासिल होती है. ऐसे भी फुटबॉल दुनिया का एक सर्वश्रेष्ठ खेल है, जिससे शारीरिक मजबूती मिलती व ऊर्जा मिलती है.

विश्व फुटबॉल दिवस घोषित होना खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात: गुड्डू

मानसी. विश्व फुटबॉल दिवस के अवसर पर रेलवे मैदान मानसी में हीरोज क्लब मानसी के फूटबॉल खिलाड़ियों ने केक काटकर जश्न मनाया. जिला फुटबाल संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जिला सचिव शंकर सिंह, महिला हीरोज क्लब के अध्यक्ष हीरानंद सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पोद्दार ने उपस्थित खिलाड़ियों को केक और मिठाई खिलाकर विश्व फुटबॉल दिवस की शुभकामनाएं दी. जिला फुटबाल संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि दुनिया भर में फुटबॉल के दीवानों के पास अब दुनिया के सबसे प्रिय खेल को मनाने के लिए 25 मई को वार्षिक दिवस के रूप में घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि फुटबॉल को खूबसूरत खेल के रूप में भी जाना जाता है. फुटबॉल विश्व स्तर पर बेमिसाल लोकप्रियता को भी हासिल किया है. फुटबॉल का जश्न मनाने के लिए एक समर्पित दिन के लिए प्रशंसकों की लालसा अब पूरी हो गयी है. स्थानीय क्लब और पिक अप गेम सामाजिक संपर्क और अपनेपन की भावना प्रदान करते हैं. फुटबॉल ही एक ऐसा खेल है, जिसे बच्चे मनोरंजन के तौर पर खेलते-खेलते उनकी गहराई में इतना समा जाता है कि आसानी से जिला से राज्य और राज्य से राष्ट्र स्तर तक खेल पाने में सफलता हासिल कर लेते हैं. 15-20 वर्ष पहले अच्छे खिलाड़ी को मैदान से उठाकर सीधा नौकरी में भेज दिया जाता था. उसके बाद सरकार द्वारा नौकरी में खिलाड़ियों को आरक्षण भी प्राप्त होता था, लेकिन वर्तमान समय में अच्छे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलने के कारण खेल को विकसित करने में थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शंकर कुमार सिंह ने कहा कि विश्व फुटबॉल दिवस हर फुटबाॅलर के लिए गौरवपूर्ण दिन है. वहीं महिला हीरोज क्लब के अध्यक्ष हीरानंद सिंह ने कहा कि आज के खिलाड़ी ही देश के भविष्य हैं. खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेल के प्रति लगाव रखकर खेलें. मौके पर रेफरी सिदेश सिद्धार्थ, खिलाड़ी विक्की कुमार, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, अमन कुमार, गोपी कुमार, मो.अरशद, अभिषेक कुमार, अंजली कुमारी, श्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, छोटी कुमारी, रितू, खुशी, अंशु, सोनम, मुन्नी, पायल, नीतु, पुनीता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version