वर्ग पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगी रेडीमेड पोशाक

वर्ग पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगी रेडीमेड पोशाक

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:55 PM

गोगरी. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में नामांकित बच्चों को रेडीमेड स्कूल ड्रेस देने का निर्णय लिया गया है. साथ में गर्म कपड़े, जूते मोजे व टाई-बेल्ट भी उपलब्ध कराये जायेंगे. ताकि निजी विद्यालय की तरह एक तरह के ड्रेस कोड में बच्चे दिखें, जबकि इससे पहले विभाग द्वारा नामांकित बच्चों को पोशाक की राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती थी, लेकिन कई बच्चों को ड्रेस की राशि नहीं मिलने की शिकायत आयी थी,जबकि कई बच्चे पोशाक की राशि मिलने के बावजूद आर्थिक तंगी की वजह से पोशाक की राशि अन्य काम में खर्च कर देते थे. ऐसे में स्कूल प्रशासन को भी परेशानी झेलनी पड़ती थी. शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के बच्चों को निजी विद्यालय से बेहतर शिक्षा देने और सुविधा देने का प्रयास कर रहा है या यूं कहें कि निजी स्कूलों को टक्कर देने का सरकारी स्कूलों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है. शिक्षा विभाग पूरी तरह से सरकारी स्कूलों की गतिविधियों पर नजर बनाये हुये है. 12वीं कक्षा तक मिलेंगी पुस्तकें जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया कि नवमी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सभी विषयों की पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है. यह निर्णय बच्चों के हित में महत्वपूर्ण है. बच्चों को दो सेट हिंदी वह अंग्रेजी माध्यम में पुस्तक उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि किसी भी बच्चे को परेशानी नहीं हो. खास बात यह है कि पाठ्य पुस्तक के साथ विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता का एक बैग भी दिया जायेगा. बैग में पानी की बोतल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, सामान्य ज्ञान की पुस्तक और डिक्शनरी समेत अन्य बुद्धि वर्धक किताबें दी जायेगी. इससे पहले आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ही पाठ्य पुस्तक दी जाती थी. —— इस साल जुलाई, अगस्त तक सभी विद्यार्थियों को रेडिमेड ड्रेस व अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही नवमी से 12वीं के छात्र-छात्राओं को भी पाठ्य पुस्तक जल्द ही उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो. कृष्ण मोहन ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, खगड़िया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version