जदयू मीडिया सेल के जिला उपाध्यक्ष बने पांडव, समर्थकों में खुशी
कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इन्हें मीडिया सेल के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया
बेलदौर. प्रखंड के बेला नोवाद पंचायत के मुरासी गांव निवासी पांडव कुमार को जदयू मीडिया सेल के जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपे जाने से समर्थकों में खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक जदयू के मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष के अत्यावश्यक कार्य को लेकर दिल्ली चले जाने से कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इन्हें मीडिया सेल के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस संबंध में मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार पटेल ने बताया कि युवा रहने के कारण पांडव कुमार को मीडिया सेल के जिला उपाध्यक्ष बनाया गया. इससे जदयू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, शंकर महतो, विजय भगत, मनोज पटेल, राजेश सिंह समेत कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
