राजद ही सभी वर्गों के अधिकार को ले लड़ता है: युवा जिलाध्यक्ष
बिहार में राजद की सरकार बनने पर आधी आबादी के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत की जाएगी
पांच मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल में होगा युवा चौपाल खगड़िया. आगामी 05 मार्च को मिलर हाई स्कूल पटना में आयोजित होने वाला युवा चौपाल कार्यक्रम को लेकर युवा राजद की बैठक हुई. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा राजद के जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि केंद्र सरकार से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा बिहार में लागू किये 65 प्रतिशत आरक्षण को 9 वीं अनुसूची डालने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी व नई शिक्षा नीति का विरोध किया जाएगा. बिहार में राजद की सरकार बनने पर आधी आबादी के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को 2,500 रुपये का महीना दिया जायेगा. निःशक्तजन/दिव्यांगजन पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये दिये जाएंगे. प्रत्येक घर में 200 यूनिट बिजली फ्री, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने एवं 17 महीने के अल्प सेवाकाल में किये गये कार्यों को आमजनों तक ले जाने के लिए युवा चौपाल कार्यक्रम किया जा रहा है. बिहार के महिलाओं, वृद्धजनों, आमलोगों के लिए किये गये घोषणा एवं 17 महीनों के सेवाकाल में जनहित में किये गये कार्यों को बिहार की जनता देखा है. तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वो करते हैं. अब तो तेजस्वी से ही उम्मीद है. तेजस्वी ही आयेंगे तो हमें महंगाई के जाल से निकालेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है एवं उनके बिहार के लोगों के विकास के लिए कार्य करती है. चौपाल कार्यक्रम की सफलता को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उदय यादव द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चौथम, बेलदौर, गोगरी, परबत्ता, अलौली, मानसी, मटिहानी, देवका, कैथी, चौढली, गौछारी, लदौरा, सहसी, अररिया लोगों को निमंत्रण दिया. मौके पर मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष रवीश कुमार, चौथम प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अफरोज आलम, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव, अलौली प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष शिवजी राम, मानसी प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू उर्फ कुणाल, सदर प्रखंड अध्यक्ष अजीत, शशि पासवान, अमित साह, अमित शर्मा, लव कुमार, लवली, जीवनलाल चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
