किसानों की सुधि लेने वाले एकमात्र नेता हैं नीतीश कुमार
कृषि रोड मैप के तहत हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुंचाई जा रही है
बैठक में नव मनोनीत प्रदेश महासचिव प्रभाकर को दिया गया मनोनयन पत्र खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी ने की. बैठक का संचालन जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार का जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल सहित नेताओं ने अंग वस्त्र माला पहनाकर स्वागत किया. प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून को प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया. मनोनीत प्रदेश महासचिव को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया. प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने बैठक में मौजूद प्रकोष्ठ के पदाधिकारी से संगठन की स्थिति का फीडबैक लिया. उन्हें बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती को लेकर टास्क दिया. उन्होंने संबोधन के दौरान 2005 से पूर्व किसानों की हालत को याद दिलाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में किसानों के हित में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि किसानों की सुधि लेने वाले एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं. जिन्होंने सत्ता संभालते ही सुशासन स्थापित किया. उन्होंने कहा कि किसान पहले खेत से फसल लाने के लिए रखवाली करते थे. लेकिन आज सुरक्षित रूप से अनाज घर आता है. ये नीतीश कुमार की सुशासन की देन है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के मुखिया नीतीश कुमार कृषि रोड मैप से बिहार में हरित क्षेत्र में गजब की क्रांति आई है. आज किसान उन्नत कृषि कर तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त हो रहे हैं. उन्होंने किसानों से नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील किया. जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि आज बिहार विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है. कृषि के साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य सहित तमाम बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में अमूल चूल परिवर्तन हुआ है. जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वास्तव में किसानों के लिए बलराम बनकर काम कर रही है. कृषि रोड मैप के तहत हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुंचाई जा रही है. एनडीए सरकार के बदौलत ही बिहार में औद्योगिक युग का आविर्भाव हुआ है. सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल तथा नव मनोनीत किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून ने कहा कि किसानों का एकमात्र आधुनिक रूप से उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए हितैषी यदि कोई हैं तो वे एनडीए सरकार है. मौके पर जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह, नीरज कुमार पाली, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी राम, उपाध्यक्ष शनिचर सदा, जिला महासचिव योगेंद्र सदा, राजेंद्र साह, ब्रजेश कुमार, विजयकांत सिंह आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जदयू जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
