क्रिकेट टूर्नामेंट में नयागांव ने झौआ बहियार को हराया

अंपायर के रूप में अवनीश कुमार एवं धीर प्रशांत थे जबकि कॉमेंटेटर के रूप में गुलशन एवं कामरान हबीब थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 9:10 PM

परबत्ता. प्रखंड के श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय नयागांव के मैदान में बीआरसीटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नयागांव बनाम झौआबहियार के बीच खेला गया. जिसमें झौआ बहियार को नयागांव ने तीन विकेट से परास्त कर कप पर कब्जा जमाया. नयागांव के बल्लेबाज राकेश कुमार ने 45 गेंद पर 4 चौका एवं 9 छक्के की मदद 81 रन बनाये. वही कप्तान सुमिरन कुमार ने 24 गेंद पर 55 रन बनाये. अंपायर के रूप में अवनीश कुमार एवं धीर प्रशांत थे जबकि कॉमेंटेटर के रूप में गुलशन एवं कामरान हबीब थे. विजेता एवं उपविजेता टीम को दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया राम विनय कुमार, मिथिलेश कुमार, रघुनंदन सिंह ने संयुक्त रूप से शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर सोनू आनंद सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है