जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मौके पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश मौजूद थे
खगड़िया. आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री काजल झांब ने सोमवार राष्ट्रीय लोक अदालत के जागरूकता रथ को रवाना की. मौके पर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश मौजूद थे. न्यायाधीशों ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को ग्रामीण इलाके में भेजा गया. मालूम हो कि आगामी 8 मार्च 2025 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय स्थित विधिक सेवा प्राधिकार और सिविल कोर्ट गोगरी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आरएम तिवारी ने बताया कि 8 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री काजल झांब के निर्देश पर सभी विभागों के पदाधिकारी, बैंक के शाखा प्रबंधक एवं न्यायिक पदाधिकारी और अन्य संबंधित व्यक्तियों के साथ लगातार बैठकें आयोजित की जा रही है.
इन मामलों में लोग ले सकते हैं लाभ
8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित वादों में लोगों को लाभ मिलेगा. आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कोर्ट में लंबित सभी आपराधिक सुलहनीय वाद, बैंक ऋण वाद, चेक बाउंस के वाद, क्लेम वाद, माप तौल वाद, बाल श्रम वाद, तलाक को छोड़कर अन्य वैवाहिक वाद आदि मामलों का आपसी सुलह के आधार पर निपटारा कराया जाएगा. सचिव आरएम तिवारी ने बताया कि इस तरह के राष्ट्रीय लोक अदालत का मकसद है कि लोगों को अनावश्यक पैसा और समय के खर्च और परेशानी से हमेशा के लिए तत्काल मुक्ति दिलाया जाय.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
