सांसद प्रत्याशी की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, लोगों में शोक

लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी दीनानाथ चंद्रवंशी की पत्नी सरिता देवी की आकस्मिक मंगलवार को निधन हो गया

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 6:06 PM

मानसी. लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी दीनानाथ चंद्रवंशी की पत्नी सरिता देवी की आकस्मिक मंगलवार को निधन हो गया. निधन पर जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लोगों ने शोक व्यक्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चकहुसैनी वार्ड संख्या 15 निवासी लोकसभा सांसद प्रत्याशी दीनानाथ चंद्रवंशी की 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की असामायिक निधन हो गया. बताया कि सोमवार को अचानक सरिता की तबियत बिगड़ गयी. परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह सरिता की मौत हो गई. सरिता अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई है. निधन पर मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, उपाध्यक्ष पप्पू सुमन, सामाजिक कार्यकर्ता राजू गोपाल, पंकज यादव, विभुति कुमार, पश्चिमी ठाठा पंचायत सरपंच मनोज कुमार, संतोष कुमार चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, बबलू कुमार, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, विकास कुमार, शक्ति कुमार, डाक्टर पप्पू कुमार, पूर्व सरपंच अशोक यादव सहित सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version