महेशखूंट में आधे दर्जन से अधिक दुकान जलकर राख, लाखों रुपये की हुई क्षति

लाखों रुपये की हुई क्षति

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:57 PM

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के लोहिया चौक पर सुधा डेयरी की दुकान के समीप आधे दर्जन से अधिक दुकान जलकर राख हो गया. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बीती रात अचानक दुकान में आग लग गयी. लोहिया चौक स्थित बबलू पासवान की सुधा डेयरी एवं मिठाई नाश्ते की दुकान में पहले आग लग गयी. दुकान में आग लगते ही दुकान में रखे दो फ्रीजर, तीन बड़ा फ्रिज, दुकान के काउंटर पर रखे रुपये के साथ डेयरी प्रोडक्ट जलकर राख हो गया. दुकानदार ने बताया कि दुकान बंद करके घर मदारपुर गये थे. जाने के कुछ ही घंटे बाद आग लगने की जानकारी लोगों द्वारा दी गयी. जब तक दुकान पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप ले लिया था. घटना की जानकारी थाना को दी गयी. एक छोटा दमकल महेशखूंट थाना से दो बड़ी दमकल गोगरी से आया. तीनों दमकल दुकानदार एवं ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया. तब तक आधे दर्जन से अधिक दुकान जलकर राख हो गया था. दुकानदार बबलू पासवान ने बताया कि 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. दुकानदार चंदन शर्मा ने बताया कि पूरा दुकान जलकर राख हो गया. दुकान के अंदर रंदा मशीन, बिजली मोटर, खराद मशीन, शीशम की लकड़ी सहित 3 लाख रुपये मूल्य संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया. दुकानदार सोनू शर्मा ने बताया कि दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की फर्नीचर जलकर राख हो गया. पान दुकानदार शशि भूषण पासवान ने बताया कि दुकान का सारा सामान ठंडा की बोतल फ्रिज सहित लाखों रुपये की सामान जल गया. सीता देवी की दुकान में रखे समान खाने पीने का चावल, दाल, पलंग सहित एक लाख रुपये मूल्य की क्षति हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि संभवत: शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. दुकानदार राम शर्मा के घर में रखे लकड़ी जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, सरपंच प्रतिनिधि योगेश पासवान ने एसडीओ से पीड़ित परिवार को अविलंब सहायता राशि देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version