पीएम विश्वकर्म योजना के लिए 100 से अधिक दिव्यांगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पीएम विश्वकर्म योजना के लिए 100 से अधिक दिव्यांगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
गोगरी. ट्राइसम भवन में दिव्यांगों के लिए नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर शिविर शनिवार को लगाया गया. एमएसएम ई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांजनों व विश्वकर्मा समाज से जुड़े व्यक्तियों के लिए निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन केवीआइसी के नोडल पदाधिकारी गोपाल कुमार सिंह, सहायक निदेशक श्रम व रोजगार मंत्रालय डॉ बीके पांडेय, सहायक निदेशक एमइसएमइ आरके यादव, उद्योग विभाग के विश्वनाथ झा, दिव्यांगजन कल्याण संगठन के पवन कुमार पासवान ने किया. नोडल अधिकारी गोपाल सिंह ने दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने तथा उन्हें भारत व बिहार सरकार के माध्यम से उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी दी. उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. सहायक निदेशक श्रम व रोजगार मंत्रालय बीके पांडे ने दिव्यांगजनों का बारी बारी से काउंसलिंग कर उनके आवश्यकताओं का आकलन किया. सहायक निदेशक एमएसएम के आरके यादव ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभों तथा उनको प्राप्त करने के प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. बुनियाद केंद्र के अधिकारी ने वैसे दिव्यांगजनों जिनको अभी तक दिव्यांगता से संबंधित लाभ नहीं प्राप्त हुआ है. उनकी सूची तैयार किया. जिला उद्योग केंद्र से आये विश्वनाथ झा ने उद्यमी योजना से संबंधित दिव्यांगजनों को मिलने वाली लाभ के बारे में चर्चा की. दिव्यांग जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने पटना, मुजफ्फरपुर व जिले से आये पदाधिकारी को धन्यवाद दिया. मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष दिलीप पासवान, संदीप कुमार, सुजीत कुमार, उदय कुमार मंडल, चुनचुन देवी, राकेश राज, संदीप कुमार, मुन्ना कुमार, रोशन कुमार, बृजेश कुमार, प्रीतम कुमार, रामदेव कुमार, नौशाद आलम, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे. पीएम विश्वकर्मा के शिविर में सौ से अधिक लोगों ने निःशुल्क पंजीयन कराया. रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर महेशखूंट में लगाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
