मेला देखकर घर लौट रही किशोरी के साथ मारपीट

बुधवार की सुबह जख्मी किशोरी व उनके भाई को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल पहुंचाया

By RAJKISHORE SINGH | April 9, 2025 9:59 PM

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के दहमा खैरी खुटहा गांव से चैती दुर्गा मेला देखकर घर जा रही किशोरी के साथ मारपीट की गयी. घटना बीते मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. बुधवार की सुबह जख्मी किशोरी व उनके भाई को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार किया जा रहा है. जख्मी किशोरी की मां सविता देवी ने बताया कि मंगलवार की देर रात दहमा खैरी खुटहा गांव में चैती मेला लगा था. झूला झूलने के दौरान कुछ युवकों ने अभद्र टिप्पणी की. जिसका विरोध उनकी पुत्री रुखसाना ने की. मेला देखकर जब वे लोग ई-रिक्शा से घर जाने लगे तो बनहेर गांव के पास दीपो यादव के पुत्र व मलहु सदा के पुत्र ने ई-रिक्शा रोकर मारपीट की. जिसके कारण उनकी पुत्री रुखसाना व पुत्र निर्मल कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है