मेडिकल कॉलेज व अटल कला भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने की
खगड़िया. गोगरी अनुमंडल कारा भवन, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण को लेकर शनिवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने की. डीएम व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गोगरी अनुमंडल के अंतर्गत कारा भवन, मेडिकल कॉलेज, अटल कला भवन के लिए जमीन चिन्हित करने करने का निदेश दिया गया. बैठक में संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य की प्राप्ति के अनुरूप कार्य का निष्पादन त्वरित करें. ताकि स-समय संबंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा सके. कार्य के प्रति शिथिलता रखने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही जनता से संबंधित कार्य को प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें. बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्त्ता आरती, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राकेश रंजन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार अनुराग, सदर डीसीएलआर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अखिलेश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
