तीन दिवसीय रामधुन यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
तीन दिवसीय रामधुन यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के बघरा गांव में आयोजित तीन दिवसीय रामधुन यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा के दौरान जय श्री राम जय श्री राम के नारे से ईलाका गूंजायमान होता रहा. ग्रामीणों के सहयोग उक्त कलश यात्रियों का जत्था गांव के विभिन्न गली मुहल्ले का परिभ्रमण करते लोरम धार अवस्थित विशु बाबा स्थान पहुंचे एवं उक्त मंदिर परिसर स्थित कुआं से वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश में जल भरकर दंदरोजा गांव होते हुए मधेपुरा जिले के पंदही गांव होते हुए करीब 15 किलोमीटर का सफर तय कर यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश को यज्ञ के शुभारंभ को लेकर प्राण प्रतिष्ठित किया गया. उक्त कलश शोभा यात्रा में दर्जनों घुड़सवार ,बाईक चालक समेत पांव पैदल श्रद्धालुओं ने शिरकत कर जय श्री राम का जयघोष लगाते कलश यात्रियों का होंसला बुलंद कर रहे थे. जबकि कलश की प्राण-प्रतिष्ठा होते ही रामधून यज्ञ का शुभारंभ कर दिया गया. रामधुन यज्ञ में नेपाल के महिला मंडली, बहोरवा के रामलीला मंडली, गवास के कीर्तन मंडली एवं स्थानीय कीर्तन मंडली शिरकत कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बघरा गांव में करीब पांच दशक बाद रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. उक्त रामधुन यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष विनोद यादव, कोषाध्यक्ष अजय सादा, शालिग्राम यादव, पंकज कुमार यादव,गणेश सादा ,खापुड़ पंचायत के सरपंच बाजी सिंह, पूर्व मुखिया सुनील शर्मा, बाल्मीकि यादव, संजय शर्मा, सूचित लाल शर्मा, खरानंद सादा, दिनेश शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण हरसंभव प्रयास में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
