केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के चलते आसमान छू रही है महंगाई: संजय

केन्द्र की मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई आसमान छू रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:22 PM

खगड़िया. सीपीआईएम के राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को सदर अंचल, अलौली अंचल, चौथम अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में भाग ले रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंहगाई, बेरोजगारी, वर्षों से बसे भूमिहीनों एवं बेघर जरूरत मंद भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का पर्चा देने की मांग कर रहे थे. वक्ताओं ने मनरेगा मजदूर की मजदूरी 600 प्रति दिन एवं 200 दिन काम की गारंटी देने की मांग करते हुए कहा कि सर्वे दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के नाम पर हो रहे रिश्वतखोरी पर रोक लगाई जाय. भदास में पुलिस थाना स्थापित किया जाय. तमाम विधवा वृद्ध दिव्यांग को 2500 रुपये प्रतिमाह नियमित पेंशन किया जाय. शहर में जल निकासी की व्यवस्था किया जाय. रैन बसेरा का निर्माण किया जाये . प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने किया. सीपीआईएम अलौली के बैनर आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर कुमार यादव ने किया. मौके पर अजहर अंजुम, राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई आसमान छू रहा है. जिस कारण इंसान के सभी जीवनोपयोगी सामानों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. गरीबों के थाली से दाल,सब्जी जैसे जरूरी आहार गायब हो गए हैं. जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि अलौली के लक्ष्मीनगर,लक्ष्मीपुर,सिरसिया और रोन में सदर अंचल के लाभगांव, माड़र, घरारी, मथुरापुर, नवटोलिया, भदास, दाढ़ीआस, बेला और सौरायडीह में वर्षों से बसे गरीब लोग हैं. जहां सरकार और प्रशासन ने कुछ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दे दिया,सड़क और स्कूल बना दिया. मगर वासगीत का पर्चा देने में आनाकानी कर रही है. मौके पर अलौली प्रतिनिधि मंडल राम विनय सिंह, सुरेन्द्र पासवान, राजेन्द्र वर्मा, नीतीश कुमार, सुरेन्द्र सिंह, अमर यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, उपेंद्र महतो, मिथलेश केसरी, मनजीत कुमार, नगर एलसी सचिव संजीव कुमार, पूर्वी एलसी सचिव अजहर अंजुम, रामबिलास वर्मा, नीतू देवी, मुकेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार, श्रवण साह आदि मौजूद थे. चौथम धरना का नेतृत्व अंचल सचिव ललन प्रसाद रंजन व अमरेश कुमार ने किया. 25 फरवरी को बेलदौर, परबत्ता, गोगरी अंचल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है