उर्दू के समावेश से हिन्दी भाषा में आती है निखार: एसडीओ

उर्दू के समावेश से हिन्दी भाषा में आती है निखार: एसडीओ

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 11:11 PM

खगड़िया. शहर के जेएनकेटी के सभागार में सोमवार को उर्दू मुशायरे सह सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल सिंह व सदर एसडीओ अमित अनुराग ने किया. मालूम हो कि राज्यमंत्री मंडल सचिवालय के अधीन उर्दू निदेशालय के निर्देशानुसार उर्दू सेमिनार का आयोजन किया गया. उर्दू भाषा के विकास पर बल दिया गया. एसडीओ अमित अनुराग ने कहा कि उर्दू के समावेश से हिन्दी भाषा में निखार आती है. अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए. अंग्रेजी से कभी तुलना नहीं करना चाहिए. कहा कि उर्दू एक बहुत खूबसूरत भाषा है, जो इसे सीखता है. वह खूबसूरत हो जाता है. यदि कोई हिन्दी भाषी व्यक्ति उर्दू सीख ले तो उनकी हिन्दी खूबसूरत हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है