100 मीटर की दौड़ बालिकाओं ने लिया हिस्सा

दौड़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका खगड़िया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुरु शंकर कुमार सिंह ने निभायी

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:31 PM

मानसी. स्थानीय रेलवे के ऐतिहासिक मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के नेतृत्व में मानसी के टीकारामपुर और नगर पंचायत चकहुसैनी के बालिकाओं का संयुक्त दौड़ कराया गया. दौड़ प्रतियोगिता नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक सौ मीटर का दौड़ प्रतियोगिता कराया गया. जिसमें प्रथम स्थान पर प्रतिभा कुमारी, द्वितीय स्थान पर अंजलि कुमारी तथा तीसरे स्थान पर लीजा भारती विजेता रही. नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवन्त ने कहा कि दौड़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि चौथम विद्युत विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि बिहार पैनल के रेफरी कैलाश कुमार पंडित थे. इनके द्वारा प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले धावक को मैडल, और सभी प्रतिभागी को प्रमाणपत्र व पाठ्य सामग्री राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति आवास बोर्ड खगड़िया की ओर से सम्मानित किया गया. दौड़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका खगड़िया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुरु शंकर कुमार सिंह ने निभायी. मौके पर मौजूद मानसी हिरोज टीम के खिलाड़ी मनिष कुमार, सन्नी कुमार, बैजु कुमार, विकास कुमार, गोलू कुमार, पंकज कुमार, मानसी रेल कर्मचारी सुनील कुमार सहित दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है