अलग-अलग मामले में चार आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में रविवार की देर रात छापेमारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया.

By RAJKISHORE SINGH | November 24, 2025 9:46 PM

पसराहा. थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में रविवार की देर रात छापेमारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि बन्देहरा गांव निवासी अच्छेलाल यादव के पुत्र सुमित यादव, बानो यादव के पुत्र रुदल यादव, बिगो यादव के पुत्र दीपक यादव को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया. वहीं तेलिया बथान में पोक्सो एक्ट के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपित रामजी मंडल के पुत्र बबलू मंडल उर्फ बबलू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है