श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के पांच छात्रों को मिला गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के पांच छात्रों को मिला गोल्ड मेडल, राज्यपाल ने किया सम्मानित

By RAJKISHORE SINGH | November 24, 2025 9:45 PM

खगड़िया. शहर के श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के पांच छात्रों को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. पटना में बापू सभागार में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों के पांच छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया. श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2020-22 के एमएससी. नर्सिंग (मेडिकल-सर्जिकल) के छात्र आसीम कुमार, सत्र 2021-23 के एमएससी नर्सिंग (चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग) के छात्रा तिषा बनर्जी, सत्र 2018-22 बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्रा सोनी कुमारी, सत्र 2019-23 के बेसिक बीएससी नर्सिंग की छात्रा रानी कुमारी, सत्र 2021-23 पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की छात्रा मौसमी किरण को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. जबकि राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की छात्रा शालू कुमारी को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. गोल्ड मेडल मिलने से छात्रों ने पूरे राज्य में खगड़िया के एसएलसी नर्सिंग कालेज का मान बढ़ाया है. दोनों कॉलेज की संरक्षिका डॉ रीना रूबी ने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थानों की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता का परिणाम है. यह सम्मान खगड़िया के शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई पहचान बना है. इन 6 छात्र-छात्राओं ने अपनी लगन, परिश्रम और प्रतिभा से अपने संस्थान, परिवार तथा जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है. यह उपलब्धि आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. इस अवसर पर दोनों संस्थान के डायरेक्टर डॉ विवेकानंद व डॉ अमर सत्यम उपस्थित थे. संस्थान के डायरेक्टर ने कहा कि आने वाले समय दोनों संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने का लगातार प्रयास जारी है. इसके लिए सख्त सकारात्मक पहल भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है