अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल, दो रेफर
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल, दो रेफर
परबत्ता. परबत्ता थाना व मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में किया गया. दो लोगों को रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसा मोड़ के पास एक सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे ऑटो में सवार यात्री रूबी खातून, उनकी पुत्री मजहबी खातून व नेहा कुमारी घायल हो गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में घायल नेहा कुमारी का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया.. दूसरी घटना में डुमरिया बुजुर्ग गांव के निकट अगुआनी-महेशखूंट पथ पर दो बाइक के बीच टक्कर में एक युवक घायल हो गया. घायल को तेमथा निवासी विजय शर्मा के पुत्र अंकित कुमार ने सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया. घायल युवक की पहचान प्रदीप मंडल के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. इधर अगुवानी गंगा घाट से स्नान कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में दो बाइकों में टक्कर हो गयी. बताया जाता है कि घटना में दो युवक घायल हो गये. जिसमें एक रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
