कन्या मध्य विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

कन्या मध्य विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 10:13 PM

अलौली. प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय शुंभा में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पासवान, भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार, विद्यालय शिविर प्रधान लालटेश्वर कुमार, गाइड शिविर प्रधान पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त ने छात्राओं को शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, अनुशासन, सामाजिक, नैतिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग देकर समाज के सभ्य नागरिक का निर्माण कराया जायेगा. प्रशिक्षण अवधि में छात्राओं को कई प्रकार के खेल सिटी, संकेत, प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गयी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस प्रशिक्षण से छात्राओं में पढ़ने के प्रति जिज्ञासा बढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है