सड़क पर फिर जमाया अतिक्रमणकारियों ने कब्जा, बढ़ी सड़क जाम व दुर्घटना का मामला

सड़क जाम व सड़क दुघर्टना की समस्या उत्पन्न हो गया है

By RAJKISHORE SINGH | November 23, 2025 10:32 PM

बेलदौर. प्रखंड के उसराहा चौक व बेलदौर बाजार पर अतिक्रमणकारियोंं ने एक बार फिर कब्जा जमा लिया है. जिसके कारण सड़क जाम व सड़क दुघर्टना की समस्या उत्पन्न हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंचल प्रशासन के सुस्त पड़ते ही फुटकर दुकानदारों द्वारा बेलदौर बाजार सहित उसराहा चौक के समीप सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया. इसके कारण अतिक्रमित संकीर्ण पथ पर आवाजाही करने में लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि उसराहा चौक के समीप तेलिहार की ओर जाने वाले पथ को फल दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया, अतिक्रमण किए जाने के कारण कई बार उक्त चौक पर दुर्घटना हो चुकी है. मालूम हो कि फल दुकानदार सड़क पर दुकान लगाते हैं, जिस कारण दुर्घटना होती रहती है. वहीं उसराहा चौक के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार को दुकान पीछे करने के लिए कहते हैं तो दुकानदारों द्वारा गाली गलौज किया जाता है. जिस कारण कभी कभार मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बेलदौर बाजार को फुटकर दुकानदारों द्वारा जगदीश शर्मा के घर से लेकर काली स्थान चौक तक अतिक्रमित कर संकीर्ण बना दिया गया है. इसके कारण बाजार में हमेशा जाम के संकटों से लोगों को जुझना पड़ता है. राहगीरों को पांव पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कभी कभार एक से डेढ़ घंटे तक जाम लग जाती है तो परेशानी उत्पन्न हो जाती है. इसके पूर्व कई बार बेलदौर बाजार, उसराहा चौक, डुमरी बाजार को सीओ अमित कुमार द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया भी गया लेकिन, अंचल प्रशासन के सुस्त पड़ते ही अतिक्रमणकारी फिर पथ को अतिक्रमित कर संकीर्ण बना देता है. इसके कारण राहगीरों को परेशानियों से जुझना पड़ता है. इससे ग्रामीणों में घोर नाराजगी पनप रही है. नाराज ग्रामीणों ने उक्त रूट को अतिक्रमण मुक्त करवाते मनबढु अतिक्रमणकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है