कृषि समन्वयक व सलाहकार ने रबी फसल में वैज्ञानिक पद्धति अपनाने पर दिया जोर

चौपाल में किसानों ने अपने सवाल रखे, जिनका समाधान मौके पर ही विशेषज्ञों द्वारा किया गया

By RAJKISHORE SINGH | November 23, 2025 10:34 PM

मानसी. कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को सैदपुर पंचायत में कृषि जन कल्याण चौपाल 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक रवि कुमार रवि ने की. जबकि कृषि सलाहकार नवल कुमार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों को रबी फसल के तहत गेहूं, चना, सरसो, मसूर, मटर आदि फसलों में मिट्टी सुधार, उर्वरक प्रबंधन, बीज उपचार, कीट नियंत्रण और उन्नत कृषि तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कृषि समन्वयक रवि कुमार रवि ने कहा कि रबी फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए खेत की समय पूर्व तैयारी, प्रमाणित बीजों का उपयोग और समय पर सिंचाई बेहद जरूरी है. वहीं कृषि सलाहकार नवल कुमार ने किसानों को मृदा परीक्षण, जैविक खेती और सरकारी कृषि योजनाओं के लाभ लेने की अपील की. चौपाल में किसानों ने अपने सवाल रखे, जिनका समाधान मौके पर ही विशेषज्ञों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे अनुदानित बीज, सब्सिडी पर कृषि यंत्र, केसीसी लोन और ड्रिप इरिगेशन जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी गई. इस चौपाल में सैदपुर पंचायत के दर्जनों किसान शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है