कार्यकारिणी की बैठक में गंगा की सफाई व जैविक खेती पर दिया बल

कार्यकारिणी की बैठक में गंगा की सफाई व जैविक खेती पर दिया बल

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 12:05 AM

खगड़िया. एनएच 31 पर स्थित मां कात्यायनी पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार को गंगा समग्र जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई़, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख सह एमएलसी सर्वेश ने की. कार्यक्रम में प्रांतीय जैविक कृषि प्रमुख डॉ सलिल कुमार, प्रांत संगठन मंत्री जय किशोर पाठक, जिला प्रमुख गणेश प्रजापति, गौतम ने भाग लिया. बैठक में गंगा की सफाई, जैविक खेती सहित 15 आयामों पर संगठनात्मक चर्चा की. जिला कार्यकारिणी की बैठक में वर्ष 2025 के 7, 8, 9 फरवरी को होने वाली संगम कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ता, विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों की सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया. साथ ही नदी के किनारे पौधारोपण, जैविक खेती का उपक्रम शुरू किये जाने पर जोर दिया. प्रांतीय जैविक कृषि प्रमुख डॉ सलिल कुमार ने गंगा जीवियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की बात कही. कहा कि गंगा समग्र नदियों की स्वच्छता के लिए प्रयासरत हैं. जल संरक्षण, तालाबों, कुओं का निर्माण तथा उन्हें बचाने के लिए भी संगठन से जुड़े लोग कार्य कर रहे हैं. नदी में गिरने वाले नालों को रोकने की कार्य योजना स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही है. नदी किनारे गावों में हरियाली बढ़ाने पॉलीथिन के प्रयोग को हतोत्साहित करने जैसी पहल चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version