खेल मैदान में बन रहे पंचायत सरकार भवन का डीडीसी ने किया निरीक्षण

खेल मैदान में पंचायत सरकार भवन निर्माण किए जाने पर सांसद राजेश वर्मा ने डीएम से शिकायत किया था

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 9:44 PM

खगड़िया. खेल मैदान में पंचायत सरकार भवन निर्माण किए जाने पर सांसद राजेश वर्मा ने डीएम से शिकायत किया था. डीएम के निर्देश पर डीडीसी अभिषेक पलासिया व लोकसभा सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. सोमवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी पंचायत में निर्माण किए जा रहे पंचायत सरकार भवन का डीडीसी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए इसी खेसरा में जमीन उपलब्ध है. लेकिन, खेल मैदान के बीच में ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. जो भविष्य में पंचायत के खिलाड़ियों को काफी परेशानी होगी. सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल ने डीडीसी को तत्काल कार्य रोकवाने का अनुरोध किया. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में युवाओं को साधन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बताया कि दो पंचायत के लगभग 20 हजार से अधिक आबादी है. जिसका मुख्य केन्द्र रहीमपुर उत्तरी का खेल मैदान है. दोनों पंचायत के युवा व युवती खेल के साथ दौड़ लगाते हैं. प्रत्येक वर्ष दर्जनों युवा और युवती पुलिस तथा सेना भर्ती में बहाल होते हैं. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, बाबूलाल शौर्य ,पंचायत समिति सदस्य सुनील चौधरी, लव कुमार, सरपंच बॉबी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता निशांत प्रताप उर्फ बिट्टू कुमार, सोनी चौधरी, कुणाल कुमार,मनीष यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है