मटिहानी गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मटिहानी गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:32 PM

मानसी. प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालु सुपौल, सहरसा, बख्तियारपुर, सोनवर्षा, कोपरिया आदि क्षेत्रों से ट्रेन मार्ग से गंगा घाट स्नान के लिए पहुंचे. गंगा स्नान करने बाद श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की. मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, वार्ड पार्षद रवि कुमार, राजद नेता अमृत राज, रंजीत कुमार, डेविड कुमार आदि लोगों द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे. वार्ड पार्षदों द्वारा भीड़ को नियंत्रित करते रहे. पुलिस प्रशासन मुस्तैद से मटिहानी एनएच 31 पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. गंगा घाट पर खतरा के निशान को लेकर एसडीआर टीम भी लगातार गश्ती करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है