तीन अग्नि पीड़ितो को सीओ ने दिया मुआवजे का चेक

बीते रविवार को आग लगने से उक्त पीड़ित परिवार सहित सात लोगों का घर एवं सभी आवश्यक सामान जलकर राख हो गया था

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 10:04 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय में सीओ ने मंगलवार को पीरनगरा पंचायत के सिसवा टोला निवासी तीन अग्नि पीड़ितों को मुआवजे का चेक समेत आवश्यक कीट वितरित कर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. इससे अग्नि पीड़ितों ने राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को आग लगने से उक्त पीड़ित परिवार सहित सात लोगों का घर एवं सभी आवश्यक सामान जलकर राख हो गया था. सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मी ने तीन अग्नि पीड़ित परिवार को सत्यापित किया था. राजस्व कर्मी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीओ अमित कुमार ने अग्नि पीड़ित सिसवा टोला निवासी योगेंद्र राम के पत्नी निर्जला देवी, मनोज राम के पत्नी सुनीता देवी एवं मनोहर राम के पत्नी रिंकी देवी को 12-12 हजार रुपए प्रविष्टि की हुई चेक समेत पॉलीसेट एवं फैमिली कीट देकर बड़ी राहत दी. जबकि मुआवजे से वंचित रहे अन्य पीड़ित परिवार में मायूसी छाई हुई थी. मौके पर सीओ अमित कुमार, शिक्षक नेता सह मुखिया प्रतिनिधि पीरनगरा बृजेश कुमार एवं अंचल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है