मशाल खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

इस दौरान खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन नीरपुर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार ने फीता काटकर किया

By RAJKISHORE SINGH | April 27, 2025 10:52 PM

चौथम. बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अभियान अंतर्गत विद्यालय स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरपुर में किया गया. इस दौरान खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन नीरपुर पंचायत के मुखिया प्रिंस कुमार ने फीता काटकर किया. इधर प्रतियोगिता को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक शंभू शरण महतो ने बताया कि मशाल खेल के अंतर्गत कुल 5 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, साइक्लिंग, फुटबॉल है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उसको सही मंच नही मिल पाता. लेकिन बिहार सरकार ने मशाल 2024 का आयोजन कर बच्चों को उचित मंच दिया है. जिसपर बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है. इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है