सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा जख्मी
घटना शुक्रवार शाम बताई जा रही है
खगड़िया. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शुम्भा-कौनिया गांव खनुआ मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया. घटना शुक्रवार शाम बताई जा रही है. बताया जाता है कि मोरकाही थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड संख्या 06 निवासी स्व. नारायण सदा के 35 वर्षीय पुत्र राधेश्याम सदा की मौत हो गयी. जबकि मृतक का छोटा भाई रामाशंकर सदा जख्मी हो गया. रामाशंकर ने बताया कि दोनों भाई घर से बेगूसराय जिले के बखरी अभुआर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी शुम्भा पंचायत से आगे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बहादुरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार बाइक चलाने के कारण दुर्घटना हुई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दूसरा जख्मी हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
